उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जयपुर में कहा, इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत

0
87

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक पहले नंबर की अर्थव्यवस्था होगा। मीडिया की माने तो, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश की विकास गति अजेय है और पूरी दुनिया अब भारत की ओर देख रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश की उपलब्धियों पर दुख होता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एमएनआईटी में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस समय हम देश में पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत है, जल्द ही दुनिया की सबसे आगे होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। 2047 में हम दुनिया में सबसे आगे होंगे। सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं। हम एकलव्य हैं। किसी के सिखाने का इंतजार नहीं करते। खुद ही सीख जाते हैं। भारत के लोगों का सामर्थ्य है कि 24 घंटे लगातार मेहनत कर सकते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, धनखड़ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए। उन्होंने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में नीति सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित किया। विषय था नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत दे दी कि आप तनाव को हमेशा दूर रखें। अपने विचारों को लागू करें और सिर्फ खुद से ही प्रतिस्पर्धा करें। आप यह कर लेंगे तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। मेहनत का कोई तोड़ नहीं है। विद्यार्थियों को व्यसनों और नशे से दूर रहना होगा, तभी भारत तरक्की करेगा। राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति आनंद भालेराव भी समारोह में मौजूद रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here