मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक वहां काम करने वाली महिलाएं व पुरुष बेहोश होने लगे। अचानक आनन-फानन में तत्काल सारे लोग फैक्ट्री से बाहर आ गए। जानकारी की गई तो पता चला कि वहां किसी गैस का रिसाव हो रहा है। बेहोश लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी दमकल विभाग के साथ पहुंच गए हैं। दमकल विभाग की टीम गैस लीकेज पर काबू करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से निकलने वाली गैस अमोनिया है। वहीं पाइपलाइन में वाल्व से यह गैस बैक मार गई थी, जिसके बाद यह लीकेज हो गई। यह फैक्ट्री फेयर एक्सपोर्ट्स मीट का एक्सपोर्ट करती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, फेयर एक्सपोर्ट्स नामक मीट फैक्ट्री में कुछ महिलाएं और पुरुष रविवार शाम के समय काम कर रहे थे। अचानक से उनको चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गए। वहीं कुछ अन्य लोगों को भी दिक्कत होनी शुरू हुई। इसके बाद तमाम लोग बाहर आ गए और बेहोश लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। बेहोश होने वाले लोगों की संख्या 7 बताई जा रही है, जिसमें 6 महिलाएं और एक पुरुष है। मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद मौके पर प्रशासन के लोग पहुंच गए। अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि यह मीट फैक्ट्री है। शाम के समय सूचना मिली कि अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर तत्काल पहुंची। बताया गया कि वाल्व से चार-पांच मिनट का रिसाव हुआ था। उसमें जो पैकिंग एरिया था, जहां पर फ्रोजन हो रहा था। उसके बगल में पैकिंग एरिया था, वहां पर कुछ महिलाएं थीं, उनकी आंखों में जलन और कुछ प्रॉब्लम हुई। कुल 7 लोग यहां आए हैं। इसमें 6 महिलाएं और एक पुरुष है। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी की स्थिति ठीक है और वहां पर भी स्थिति नियंत्रण में है। हमारी पूरी टेक्निकल टीम से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी फैक्ट्री की हम जांच कराएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें