उप्र: उन्नाव में चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
68

उन्नाव में आज लखनऊ- कानपुर नेशनल हाईवे पर चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मीडिया की माने तो, फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि कानपुर और लखनऊ से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में दही चौकी थाना क्षेत्र स्थित चमड़ा फैक्टरी में आग लग गई। आग कैसे लगी, इसको लेकर जांच की जा रही है। आग से फैक्टरी मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने बताया कि यह लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित SK इंटरनेशनल नाम की एक चमड़ा में लगी। फैक्टरी में रखा चमड़ा, केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ के सम्पर्क में आने पर आग और तेजी से धधक कर जलने लगी। कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी जद में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। दही थाना पुलिस और फायर स्टेशन उन्नाव की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। आग का विकराल रूप देखकर दमकल विभाग ने लखनऊ और कानपुर से भी दो-दो दमकल वाहनों को बुलाया गया। मीडिया सूत्रों  की माने तो, 10 गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग को बुझाया फैक्टरी में भारी मात्रा में चमड़ा, केमिकल और ज्वलनशील पदार्थ होने से आग पूरी तरह से बुझ नहीं सकी है। फायर कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। धीमे-धीमे अभी भी धुआं निकल रहा है। एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों को अलर्ट किया गया है। आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन किया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here