उप्र: केडीए की कानपुर में बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जों को बुलडोजर से कराया ध्वस्त; 2 निर्माण सील

0
32
उप्र: केडीए की कानपुर में बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जों को बुलडोजर से कराया ध्वस्त; 2 निर्माण सील

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केडीए के दस्ते ने शताब्दी नगर में 45 मीटर रोड पर अवैध निर्माण करने वालों के कब्जे गिरा दिए। इस दौरान विरोध करने वालों को दस्ते के साथ चल रहे पुलिस बल ने सड़क पर लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। चेतावनी दी है कि बिना नक्शे के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर दस्ता जोन दो के प्रवर्तन प्रभारी रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में शताब्दी नगर पहुंचा। यहां पर केसा चौराहा से गंभीरपुर चौराहे तक करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से स्थायी और अस्थायी कब्जों को तीन बैकहो लोडर लगाकर गिरा दिया। इसके बाद दस्ते ने कैम्ब्रिज चौराहा से कांशीराम चौराहा तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बने पक्के व कच्चे निर्माण गिरा दिए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साथ ही शताब्दी नगर सेक्टर एक योजना के तहत भूखंड संख्या ए 20 ए पर बनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी दी कि फिर से निर्माण होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। जवाहरपुरम में भी दस्ते ने बिना मानकों के बन रहे निर्माणों को नोटिस दी। दस्ते के साथ अवर अभियंता सीपी पांडेय, अमीन रामलाल व रमेश प्रजापति भी मौजूद थे। वहीं केडीए के जोन तीन के दस्ते ने साकेत नगर और केशवनगर में मानक के विपरीत बन रहे दो निर्माण सील कर दिए। साथ ही क्षेत्र में चल रहे और निर्माणों को रुकवा दिया गया है और नोटिस दी जा रही है। जोन तीन के प्रवर्तन प्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में दस्ते ने भवन संख्या 127/467 डब्ल्यू एक साकेत नगर और भवन संख्या 193 डब्ल्यू ब्लाक केशव नगर जूही में नक्शे के विपरीत बन रहे निर्माण को सील कर दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here