उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है मीडिया की माने तो, इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी ने एक और कदम उठाया है। सोमवार को प्रतिभागियों ने कहा कि उनकी अगले साल सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत को खेल ‘किट’ देगी और इसके साथ ही वे मिनी स्टेडियम और महिला पुरुषों के लिए जिम बनवाने को लेकर भी एलान किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेल ‘किट’ वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अगले साल तक हर गांव पंचायत को खेल किट मुहैया कराएगी, इसके साथ ही प्रखंडों में मिनी स्टेडियम और प्राधिकरण में स्टेडियम, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग ओपन जिम साथ ही, 30,000 गांवों में खेल के मैदान बनाने का काम किया जा रहा है। ताकि युवाओं में खेलों को और बढ़ावा दिया जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें