मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर में रहने वाले अनिल कुमार तिवारी से सगे भाईयों समेत 25 लोगों ने मिलकर 1.39 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपिताें ने लाइफ बायोमेडिकल कंपनी नाम से फर्जी कंपनी खोलकर पैथोलाजी मशीनों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर हत्या करने की धमकी दी गई।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी मुलाकात कमाल लैब केयर बायोमेडिकल के सैय्यद अनवर व उनके भाई सैय्यद अनवर जमान से हुई। उन्होंने खुद को पैथोलाजी मशीनों के व्यापार से जुड़े होने की जानकारी देने के साथ ही निवेश पर बेहतर मुनाफे का लालच दिया। इनकी बातों में आकर अनिल ने कई बार में कुल 1.39 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में भेज दिए।कुछ समय बाद भी जब मशीनें नहीं मिलीं तो आरोपितों ने बहाना बनाकर कहा कि नई माडल की मशीनें दी जाएंगी, इसलिए देरी हो रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई महीने बीत जाने के बावजूद मशीनें नहीं मिलीं, और जब अनिल ने दबाव बनाया तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी।पीड़ित ने कैंट थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद न्यायालय में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई होगी।साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें