उप्र : गोरखपुर में लैब टेक्नीशियन से हुई लूट का पर्दाफाश, 4 के गिरफ्तार होने की खबर

0
31
उप्र : गोरखपुर में लैब टेक्नीशियन से हुई लूट का पर्दाफाश, 4 के गिरफ्तार होने की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल से घर लौटते समय लैब टेक्नीशियन से हुई लूट की घटना का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया। घटना में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नकदी, मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद की। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की दोपहर कैंपियरगंज थाने में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धानी बाजार, जीतपुर-सिकंदरा के रहने वाले राजेंद्र प्रजापति बरगदवा स्थित हास्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं, 30 जुलाई की रात लगभग 10 बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। तभी फरेंदा-धानी मार्ग पर कैंपियरगंज क्षेत्र के पास चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आरोपितों ने उनकी जेब से 4220 रुपये नकद लूट लिए और बाइक की चाभी भी छीन ली। घटना के बाद राजेंद्र की तहरीर पर कैंपियरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज पुलिस ने गुरुवार को पावर हाउस के पास घेराबंदी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान महराजगंज जिले के फरेंदा, भारी बैसी निवासी गणेश पासवान, संतकबीरनगर के मेंहदावल वार्ड नंबर नौ निवासी प्रिंस तुरहा, कैंपियरगंज के चौमुखा में रहने वाले निखिल तुरहा व शिवलहिया लाला टोला में रहने वाले नीरज पाल के रूप में हुई। आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here