चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में भारती (12) और उसकी बहन अंजलि (7) तालाब में नहाने गयी थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों बहनें डूब गयीं। बाद में दोनों के शव तालाब से निकाले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।
मीडिया की माने तो, इस संबंध में मऊ थाना प्रभारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बच्चियों तालाब में डूब गई हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुचाया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें