मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक की टक्कर से जेएस कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीवी बरतरिया समेत दो लोगों की मौत हो गई। वॉक पर निकले जेएस हिंदू पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बहादुर बरतरिया को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बाद में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे में डॉ. वीरेंद्र बहादुर बरतरिया (64) और बाइक सवार अशरफ (35) की मौत हो गई। जबकि अशरफ का साथी हैदर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार देहात थाना क्षेत्र में अमरोहा जोया रोड से रिंग रोड मोड़ पर हिल्टन स्कूल वाले तिराहे पर हुआ। जेएस डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बीवी बरतरिया अमरोहा ग्रीन कालोनी के पास स्थित कृष्णा कुंज कालोनी में परिवार सहित रहते थे। शनिवार डॉ. बरतरिया टहलने के लिए घर से निकले थे। जब वह चौराहे पर पहुंचे तथा सड़क पार करने लगे तो उन्हें सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस बाइक को नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती तलवार शाह निवासी अशरफ चला रहा रहा। जबकि उसका दोस्त पीछे बैठा था। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें