कानपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आरपी सिंह और सदस्य सचिव संजीव कुमार सिंह ने जाजमऊ में जटेटा द्वारा निर्मित 20 एमएलडी के सीईटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीईटीपी के कन्वेंस चैनल को बिछाने का काम हर हाल में महाकुंभ से पहले पूरा करने के आदेश दिए। उन्हें बताया गया कि 23407 मीटर कन्वेंस चैनल बिछाने का काम होना है। अभी 950.50 मीटर कार्य शेष है। 417 चैंबर में से 145 चैंबर का काम होना है। चेयरमैन ने कहा कि हर हाल में ये काम दिसंबर तक या महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाए।
पंपिंग स्टेशन 1,2 एवं 4 का शेष निर्माण जल्द पूरा कराएं। सीईटीपी के कन्वेंस सिस्टम एवं चैंबर से 60 दिनों में समस्त टैनरी का कनेक्शन किया जाए। उन्हें बताया गया कि कनेक्शन के लिए टेनरियों को धारा 33 ए के तहत नोटिस जारी कर दी गई है। चेयनमैन ने कहा कि जटेटा द्वारा अधिकृत कंपनी के मैनेजर नगर निगम, कैंट बोर्ड और पीडब्ल्यूडी से जरूरी अनुमति ले लें। चेक पोस्ट जाजमऊ में राइजिंग मेनलाइन डालने का कार्य 20 दिवस में पूरा किया जाए। 150 फिट रोड में रोड कटिंग के लिए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करें। गल्ला गोदाम से गज्जू पुरवा क्षेत्र में राइजिंग मेनलाइन के लिए लोनिवि से रोड कटिंग की अनुमति लेने का आदेश दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala