उप्र: बाजारों में सुरक्षा बढ़ाएगी पुलिस, अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के ल‍िए सख्‍त होगा पहरा; ड्रोन से रखी जाएगी नजर

0
19
उप्र: बाजारों में सुरक्षा बढ़ाएगी पुलिस, अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के ल‍िए सख्‍त होगा पहरा; ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड भी तैनात किए जाएंगे। पुलिस व पीएसी के जवान भीड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगे। पुलिस के बड़े अधिकारी अपनी टीम के साथ बाजारों व रेलवे तथा बस अड्डों की सुरक्षा की जांच करेंगे। ड्रोन के जरिये भी बाजारों व भीड़ वाले स्थलों पर नजर रखी जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि बाजारों में सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं। दीपावली, धनतेरस व अन्य पर्वों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वॉड भी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाए, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। सभी जिलों में दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीजीपी ने लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं की थानावार सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम पटाखा फैक्ट्रियों के निर्माण स्थलों की भी जांच करें। पटाखों का भंडारण आबादी वाले क्षेत्रों से दूर किया जाए। उन्होंने रेलवे, बस, मल्टीप्लेक्सों व अन्य भीड़ वाले स्थलों पर पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर रोजाना सुबह पोस्टर जांच पार्टी की गश्त करने व थानावार शरारती व असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में जरूरत से ज्यादा लोगों को प्रवेश न करने दिया जाए। अयोध्या के होटलों, ढाबों व धर्मशालाओं पर नजर रखी जाए और कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरयू नदी में पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए हैं। दीपोत्सव में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन स्थल की सघन जांच करवाने के निर्देश भी डीजीपी ने दिए हैं। उन्होंने सभी थानाक्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सूची तैयार करने को भी कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here