मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उरई स्थित बालाजी मंदिर दर्शन करने आए झांसी जिले के पूंछ कस्बा के लोग लोडर (टाटा मैजिक) से वापस आ रहे थे। शनिवार सुबह दस बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। लोडर में सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए। एट थाना की पुलिस ने घायलों को उरई जिला अस्पताल भिजवाया। कंटेनर खराब हालत में खड़ा था और उसमें आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक भी नहीं था। झांसी जिले के पूंछ कस्बे के एक ही परिवार के लोग उरई क्षेत्र के बालाजी मंदिर में दर्शन करने लोडर से शनिवार सुबह आए थे। यह लोग दर्शन के बाद सुबह करीब 10 बजे वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब श्रद्धालुओं का लोडर झांसी-कानपुर हाईवे के एट थाना क्षेत्र में पर गिरथान और नुनसाई के बीच से गुजर रहा था कि तभी हाईवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर के किनारे या पीछे की ओर कोई कोई संकेतक या चेतावनी न होने की वजह से लोडर चालक वाहन को समय पर नहीं देख पाया और टक्कर हो गई। जिससे लोडर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। एट कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दो एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल उरई पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। कंटेनर चालक मौके से भाग गया, उसकी तलाश की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें