उप्र : भारत गौरव ट्रेन कराएगी धार्मिक स्थलों के दर्शन

0
124

30 अप्रैल से भारत गौरव ट्रेन चलने जा रही है। मीडिया सूत्रों की से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई। ट्रेन के कोचों के बाहर भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। यात्रा के लिए IRCTC की वेबसाइ www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। भारत गौरव ट्रेन धार्मिक स्थलों से लेकर पहाड़ों तक सुंदर स्थानों का दर्शन कराएगी। विशेष पैकेज के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ट्रेन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी ले जाएगी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने एवं बसों द्वारा स्थानीय स्तर पर घूमाना शामिल है। EMI की सुविधा भी उपलब्ध है। CPRO पकंज कुमार सिंह ने बताया कि 10 रात और 11 दिनों की यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से  होगी। ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here