मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती सदर कोतवाली के एनएच 28 अमहट पुल के पास कल देर रात भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 5 लोग घायल हो गए। तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप बांस-बल्ली लेकर गोरखपुर से अयोध्या जा रही थी। इसी दौरान पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पर 7 मजदूर सवार थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई। गाड़ी में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया की गोरखपुर से तीन कमर्शियल वाहन अयोध्या जा रहे थे। इनमें से एक वाहन जिस पर बांस-बल्ली लदी थी, किसी अज्ञात वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पर 7 लोग सवार थे, दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें