उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने लालजी टंडन की प्रतिमा का किया अनावरण

0
124

सीएम योगी ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा का अनावरण काली चरण महाविद्यालय में किया गया। साथ ही महाविद्यालय में शताब्दी विस्तार भवन का नामकरण किया गया । जिसके बाद  भवन का नाम लालजी टंडन भवन हो गया है। अनावरण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, उनके जीवन में महानता का मानक केवल नीचे से ऊपर जाना नहीं होता है। कोई व्यक्ति जब शून्य से शिखर की यात्रा को अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से प्राप्त करता है तो वह महानता के मानक तय करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के कार्यकर्ता, एक पार्षद, एक विधायक, एक सांसद और राज्यपाल के रूप में टंडन जी ने जीवनपर्यंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विकास की लाइन को आगे बढ़ाने का काम किया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, सीएम योगी ने कहा कि कालीचरण महाविद्यालय के साथ उनका लंबा जुड़ाव रहा है। लालजी टंडन जी ने यहां के भवनों को जिस रूप में बनाया है वह दर्शनीय है। उन्होंने कहा कि यह कैंपस आजादी के आंदोलन का साक्षी रहा है। इस संस्थान से मूर्धन्य साहित्यकार और वैज्ञानिक निकले हैं। सीएम योगी ने कहा कि समाज में परिवर्तन का माध्यम शिक्षा ही बन सकती है। इस क्षेत्र में हम जितना सहयोग करेंगे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उतना परिवर्तन दिखाई देगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here