मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हाॅल में आयोजित बाॅटनी विभाग के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बाॅटनी विभाग के पुराछात्र समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने वनस्पति विज्ञान विषय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में इसका बहुत महत्व है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में हर क्षेत्र में हमारी उपलब्ध्यिां होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह सपना है कि जब हम 2047 में देश की आजादी का 100 वर्ष मनायेंगे, तब हमारा देश विकसित देश होगा। उन्होंने कहा कि जब देश विकसित देश होगा, तो व्यवस्थायें भी विकसित होगी।
मीडिया की माने तो, इस अवसर पर डाॅ. देवाशीष बनर्जी, प्रो. हरबंश कौर केहरी, संजय श्रीवास्तव, डाॅ. शुचित आशीष, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए वीसी अरविंद, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित बाॅटनी विभाग के पुराछात्रों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें