यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनके नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सहगल प्रसार भारती के मुखिया के रूप में तीन वर्षों तक अपना कार्यकाल संभालेंगे। नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे और पिछले वर्ष रिटायर हुए थे। सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है। जिसमें सूचना एवं जनसपर्क विभाग में उन्हे विशेषज्ञता हासिल रही है। भारत सरकार ने उसी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
Retired Uttar Pradesh cadre IAS officer Navneet Kumar Sehgal appointed as Chairman of Prasar Bharti pic.twitter.com/uFMOLOD3b3
— ANI (@ANI) March 16, 2024
बता दें कि, वर्ष 1963 में पंजाब के फरीदकोट में पैदा हुए नवनीत सहगल की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा हरियाणा में हुई क्योंकि इनके पिता यहीं नौकरी करते थे। अंबाला से दसवीं कक्षा पास करने के बाद सहगल ने भिवानी में रहकर इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1982 में 19 साल की उम्र में सहगल ने बीकॉम पास किया। ये सिविल सर्विस में जाना चाहते थे लेकिन उम्र नहीं हुई थी। इसके बाद सहगल ने चार्टेड एकाउंटेंटशिप (सीए) कोर्स में दाखिला लिया। 1986 में उन्होंने सीए कोर्स पूरा कर लिया। इसके अगले साल इन्होंने कंपनी सेकेटरीशिप का कोर्स भी पूरा कर लिया। सीए करने के बाद वर्ष 1986 में सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी। बड़ी कंपनियों के कंसल्टेंट के तौर पर सहगल ने देश में कई नई फैक्ट्रियों की शुरुआत कराई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें