उप्र : सीएम योगी आज गोरखपुर में जांचेंगे एनसीसी एकेडमी निर्माण की प्रगति

0
41
उप्र : सीएम योगी आज गोरखपुर में जांचेंगे एनसीसी एकेडमी निर्माण की प्रगति

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे गोरखपुर पहुंचकर सीधे तालकंदला जाएंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। निरीक्षण के बाद वह टीपी नगर स्थित रैन बसेरा परिसर में असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करेंगे। इसके बाद पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक निर्माणाधीन विरासत गलियारे का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा करेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री, गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले और चंपा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की भी तैयारी जांच सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी राजकरन नय्यर ने शनिवार को मुख्यमंत्री के भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात को लेकर डीएम-एसएसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। 47.88 करोड़ रुपये की लागत से बन रही एनसीसी एकेडमी का निर्माण जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज यूनिट-42 करा रही है। यहां प्रशासनिक भवन, छात्रावास, शूटिंग रेंज, खेल मैदान समेत आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे पूर्वांचल के युवाओं को सेना में जाने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here