उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में एक सड़क एक्सीडेंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD की मौत हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती में हुए इस एक्सीडेंट में मुख्यमंत्री कैंप दफ्तर के ओएसडी मोतीलाल सिंह की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसके साथ ही उनकी पत्नी के भी गंभीर रूप से घायल हो होने की खबर आ रही है। मीडिया की माने तो, उनकी पत्नी को गोरखनाथ जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है।
मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल सिंह के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।