यूपी के सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से जा रही कार ट्रक से टकरा गई। इससे सीमेंटेड पाइप लदा ट्रक कार के ऊपर जा गिरा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने चारों कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मरने वाले लोग अयोध्या जिले के रहने वाले थे और अपनी कार से उत्तराखंड से वापस आ रहे थे। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड से लौट रहे इन लोगों की कार यहां कंक्रीट स्पन पाइप से लदे ट्रक से टकरा गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें