कुख्यात सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई है। मीडिया की माने तो, इस मुठभेड़ में भाटी गैंग के 2 बदमाश घायल हुए हैं और एक को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम गौतम बुद्ध नगर और थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने मोर्चा संभालकर ये सफलता पाई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा कमिश्नरी की पुलिस पर हमला करके फरार हुए तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दबोचा है। इनमें से दो बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगने से दोनों लंगडे हो गए। पूर्व सुंदर भाटी गिरोह के तीन बदमाशों ने दनकौर पुलिस पर हमला किया था। हमला करके तीनों बदमाश फरार हो गए थे। शनिवार की देर रात नोएडा कमिश्नरी पुलिस की स्वाट टीम ने तीनों बदमाशों को घेर लिया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे लंगड़े हो गए। उनके तीसरे साथी को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों ही बदमाश संगठित अपराधी गिरेाह के माफिया सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें