UP बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मीडिया की माने तो, UP बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी करने की डेट 5 अप्रैल बताई जा रही है। लेकिन वायरल हो रहा ये नोटिस पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक UP बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2023 की डेट और समय को लेकर कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर परीक्षाफल के सम्बन्ध में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाई स्कूल और इंटर के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के 58 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। मीडिया सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। परिषद द्वारा शनिवार, 1 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल 5 अप्रैल को घोषित किए जाने की विज्ञप्ति फर्जी है और इसका संज्ञान न लिया जाए। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि इस प्रकार की फर्जी सूचना वायरल करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। UP बोर्ड परीक्षाफल 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फेक न्यूज को लेकर UPMSP ने नोटिस जारी किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें