उप्र: 13 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत हुए मतदान

0
26

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान विधानसभा की एक सीट के लिए भी वोटिंग चल रही है। सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर में 25.05 फीसद, खीरी में 29.20, धौरहरा में 29.79, सीतापुर में 29.29, हरदोई में 27.12, मिश्रिख में 27.03, उन्नाव में 27.09, फर्रुखाबाद में 27.88, इटावा में 24.68, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, अकबरपुर में 25.60 और बहराइच में 28.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में 25.68 फीसद मतदान हुआ है। चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके साथ ही उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज और सपा की अन्नू टंडन के बीच चुनावी जंग है। भाजपा के चार उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार दांव आजमा रहे हैं। वहीं सीतापुर के राजेश वर्मा पांचवी बार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here