उप्र : ठंड के कारण हार्ट अटैक से हुई 108 की मौत

0
217

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार ठंड का दौर जारी है। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में बढ़ती ठंड की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण ठंड में हार्ट के मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। आलम यह है कि लोगों की हार्ट अटैक से जान तक जा रही है। कानपुर के हृदय रोग संस्थान के आंकड़े कुछ यही कहानी बयां कर रहे हैं कि लगातार शहर में हार्ट के मरीज मौत का शिकार हो रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रतिदिन ओपीडी में करीबन 600 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। हृदय रोग संस्थान में 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है पिछले एक सप्ताह में हार्ट अटैक से करीबन 108 मौतें हो गई हैं।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, कानपुर में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक 108 रोगियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। कार्डियोलॉजी प्रबंधन ने जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार 51 रोगियों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मरने वालों में सबसे ज्यादा 25 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले हैं। इसके बाद 12 मौतें 51 से 60 वर्ष आयु वर्ग वालों की है। इसके अलावा जनवरी में अब तक कार्डियोलॉजी में 57 रोगी ब्रॉट डेड लाए गए। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि ब्रॉट डेड आने वाले रोगियों का पर्चा नहीं बनता। इससे इनकी आयु, पता समेत कोई ब्योरा दर्ज नहीं होता है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ रही है। ब्लड प्रेशर के रोगी एहतियात बरतें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here