उप्र : 6 साल में 178 अपराधियों के हुए एनकाउंटर

0
192

जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से 6 साल में करीबन 178 अपराधी प्रदेश में मुठभेड़ में मारे गए। जिन पर अधिकतर 75 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार छह सालों में राज्य में कम से कम हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने 20 मार्च, 2017 से 6 मार्च, 2023 के बीच मुठभेड़ों के बाद लगभग 23,069 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें 4,911 अपराधी घायल हुए। एडीजी, कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान 15 से अधिक पुलिसकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई, जबकि 1,424 को गोली लगी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर डटी रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना जारी है। प्रयागराज में सोमवार सुबह उमेश पाल की हत्या में शामिल बदमाश विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इसके साथ ही बीते छह सालों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की संख्या 178 पहुंच गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here