उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखरपुर दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आज व्यापारियों एवं प्रधानाचार्यों के साथ संवाद करेंगे। वे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गोरखपुर को करोड़ों का उपहार देंगे। अधिवक्ता चैंबर भवन का लोकार्पण व डिजिटल पुस्तकालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजेंगे। सीएम योगी आगमन के पहले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। साथ ही प्रशासन की ओर से भी पुख्ता तैयरियां शुरू कर दी गईं हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी रविवार की दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे एनेक्सी भवन सभागार में मुख्यमंत्री पहले व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके ठीक बाद राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को संबोधित करेंगे। करीब 50 से अधिक व्यापारियों एवं 200 प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को बुलाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें