विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आज लखनऊ के लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना‘ का शुभारंभ किया। मीडिया की माने तो, लखनऊ के लोक भवन में ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना‘ के शुभारंभ एवं प्लेज (PLEDGE) पार्क योजना के अंतर्गत जनपद झांसी, हापुड़ एवं सम्भल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त ₹1,137 लाख का चेक वितरित किया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर CM योगी ने ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना‘ के शुभारंभ कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि, उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों, बहनों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट नहीं है। इसलिए अलग–अलग सेक्टर में जब सरकार ने काम करना शुरू किया तो इसके अलग परिणाम सामने आए हैं। सीएम योगी ने कहा, जहां पहले गोलियां चलतीं थीं अब वहां प्रदेश सरकार एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रही है। जहां आंदोलन होते थे वहां सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना दिए हैं। निवेशक डिफेंस कारिडोर में निवेश कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



