उप्र : CM योगी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का किया शुभारंभ

0
162

लखनऊ में सीएम योगी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम आगमी 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि कार्यक्रम से जुड़े लोग अपनी जगह पर खड़े होकर अपनी माटी को नमन करें, सेल्फी लें और उसे अपलोड करें। वहीं दूसरी तरफ काकोरी रेल एक्शन दिवस को भी मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन, प्रभात फेरियां, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। सीएम योगी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण की शपथ कार्यक्रम में आये लोगो को दिलाई । उन्होंने कहा कि आज ही भारत छोड़ो आंदोलन की भी वर्षगांठ है साथ ही अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज के दिन का स्मरण किया जाता है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़कर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प को साकार करेंगे। आज ही के दिन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत मे जाति, मज़हब, भाषा के नाम पर भेदभाव नही होता है। अगले 25 साल की अमृत योजना के साथ जुड़ने का एक बड़ा अवसर है। पंच प्रण को स्वीकार कर एक विकसित भारत मे योगदान करना भारत मां को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here