उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज बुधवार को प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रदश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यह बड़ी सौगात दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने गोरखपुर मंडल के 1,086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64 ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में आई.सी.टी. लैब का लोकार्पण तथा 14,360 शिक्षकों को टैबलेट एवं 1,207 दिव्यांग बच्चों को 1,980 सहायक उपकरणों का वितरण किया।
मीडिया की माने तो, इस मौके पर CM योगी ने अपने संबोधन में कहा, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के स्कूल एक नया आयाम स्थापित करने जा रहे है। कोरोना काल में शिक्षा पर बड़ा संकट आया था, बिना परिक्षा छात्रों को पास किया था। उन्होंने आगे कहा, आज देश को स्मार्ट क्लास की जरुरत है, शिक्षा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। जैसी शिक्षा होगी, वैसा चरित्र होगा, जैसा चरित्र होगा, समाज की दिशा वैसी ही होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें