रविवार को प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के अन्तर्गत STF ने एक बड़ी कार्रवाई की और नक़ल करवाने वाले और सॉल्वर बैठाने वाले समूह का भंडाफोड़ किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से नक़ल करने वाले अभ्यर्थियों और सॉल्वरों सहित लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली में लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान उस वक्त काफी हंगामा हो गया जब परीक्षा सेंटर पर एसटीएफ ने छापा मारा। एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा से सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है वह किसी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था किन्तु एसटीएफ ने उसे पकड लिया। फिलहाल एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।