भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है। पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिया। पंत ने शतक बनाने के लिए महज 89 गेंदें ली और 15 चौका और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह 5वां शतक रहा। ऋषभ पंत 146 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया। पंत ने 111 गेंदों की पारी में 19 चौके और 4 छक्के लगाए।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुक्रवार को शुरू हुए भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतक जड़ा।
ऋषभ पंत की यह पारी इंडिया टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही क्योंकि एक समय भारतीय टीम 98 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और टीम का 150 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। इस परिस्थिति में पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट पर 338 रन बना लिए थे। जडेजा 83 और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं।