एंटी करप्शन टीम एक और बड़ी कार्रवाई, कोतवाल के ड्राइवर को 5 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार

0
38
एंटी करप्शन टीम एक और बड़ी कार्रवाई, कोतवाल के ड्राइवर को 5 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ी कटान के नाम पर पांच हजार की घूस लेते सफीपुर कोतवाल के ड्राइवर मुख्य आरक्षी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। पीड़ित के अनुसार पूर्व में वह मुख्य आरक्षी को दो हजार रुपये दे चुका था, इसके बाद दोबारा फिर से वह पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। एंटी करप्शन प्रभारी की ओर से माखी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार को पुलिस आरोपित को एंटी करप्शन कार्यालय में पेश करेगी। जहां से उसे लखनऊ कोर्ट ले जाया जाएगा। सफीपुर के मरौंदा मझवारा निवासी सोनू पुत्र हीरालाल लकड़ी कटान का काम करता है। उसके अनुसार लकड़ी कटान के नाम पर सफीपुर कोतवाल श्याम नारायण सिंह के जीप चालक कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी मुख्य आरक्षी वीरेंद्र यादव ने उससे दो हजार की घूस ली। जिसका उसने वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद फिर से पांच हजार की घूस मांगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही की प्रताड़ना से ऊबकर उसने एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) शाखा लखनऊ में जाकर शिकायत की। टीम ने उसे पूरी योजना समझाई और मुख्य आरक्षी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए बुधवार का दिन चुना। सोनू ने बुधवार दोपहर करीब एक बजे मुख्य आरक्षी वीरेंद्र यादव को सफीपुर कोतवाली से 50 कदम दूर एक मिठाई की दुकान के पास बुलाया। इस पर वह वहां पहुंच गया और सोनू से पांच हजार रुपये लेने लगा। इसी दौरान आसपास मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पलक झपकते ही कार में बैठाया और माखी थाना लेकर चले गए। कई घंटे पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध 7, 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम लखनऊ चली गई। मुख्य आरक्षी को माखी पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। एंटीकरप्शन टीम प्रभारी अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को मुख्य आरक्षी वीरेंद्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिस समय पीड़ित सोनू ने मुख्य आरक्षी वीरेंद्र यादव को फोन कर बुलाया वह कोतवाल के साथ सीओ सफीपुर के कार्यालय में था। फोन आते ही उसने कोतवाल को बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार आए हैं, उन्हें नाश्ता कराकर आ रहा हूं। कोतवाल श्यामनारायण सिंह को झांसा देकर वह वहां से निकला और सोनू के पास पहुंच गया। वहीं पांच हजार की घूस लेते एंटी करप्शन ने उसे दबोच लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here