एचडीएफसी बैंक : जब 100 ग्राहकों के खाते में गलती से भेजे गए 1300 करोड़

0
215

तमिलनाडु की टी. नगर स्थित एचडीएफ बैंक की ब्रांच से जुड़े 100 बैंकधारकों को रविवार को उनके मोबाइल नंबर पर एक SMS मिला जिसके जरिए बैंक ने हर एक ग्राहक को सूचित किया कि, उनके अकाउंट में 13 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं। इसका मतलब है कि, बैंक की तरफ से कुल 1300 करोड़ रुपए के मैसेज बैंकधारकों को भेजे गए।

एचडीएफसी बैंक का ऐसा कारनामा सामने आया है। बीते रविवार को बैंक की तरफ से 100 बैंकधारकों के अकाउंट में 1300 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। जैसे ही लोगों के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि आने का मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गए और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इतनी बड़ी रकम का मैसेज मिलते ही ग्राहकों के बीच काफी हड़कंप मच गया लेकिन, उनकी ये खुशी महज कुछ देर की ही रही। देश के एक बड़े बैंक का यह कारनामा देखते ही देखते वायरल हो गया और समाचारों की सुर्खियां बन गया। हॉलाकि बैंक ने बाद में अपनी इस गलती को सुधार लिया।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here