इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनमाड़-इंदौर रेल परियोजना के तहत भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक नई रेल लाइन बिछाने जा रहा है। ऐसे में लंबे समय से अटके एमपी के इंदौर जिले के गांवों और महाराष्ट्र के धुलिया जिले में आने वाले कई गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा। दरअसल, ये गांव रेल मार्ग के क्षेत्र में आ रहे हैं। इनके अधिकग्रहण के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने भी आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में मनमाड़-इंदौर रेल्वे संघर्ष समिती के प्रमुख मनोज मराठे ने बताया की संघर्ष समिती के सहयोगी और रेल्वे मामलो के जानकार पुर्णिमेश उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार अधिग्रहण के लिए रेल मंत्रालय मध्य रेलवे द्वारा मुंबई से 14 जनवरी 2025 को पत्र प्रेषित किए थे। उसी के तारीख में इंदौर जिले के अंतर्गत अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी डॉ. अंबेडकर नगर मऊ जिला इंदौर के अंतर्गत आने वाले 22 गांवों का अधिग्रहण करने का आदेश हुआ है।
एमपी के इन गावों का होगा अधिग्रहण
इंदौर जिले के जिन गांवों का अधिग्रहण किया जाएगा उनमें खेडी ईस्तमुरार, चैनपुरा, कमदपुर, खुदालपुरा, कुराडा खेडी, अहिल्यापुर,नांदेड़, जामली, केलोद, बेरछा खेड़ी, गवली, पलास्या, आशापुर, मालेडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चोरडिंया, न्यू गुराडिया, मऊ कैंट अर्थात डॉक्टर अंबेडकर नगर तक भू-अधिग्रहण किया जाना है। इसके आदेश के तहत इंदौर जिले के 22 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जानी है।
महाराष्ट्र के इन गांवों का होगा अधिग्रहण
मराठे ने आगे बताया कि, वही केंद्र सरकार के राजपत्र गजट के अनुसार, सरकार रेल अधिनियम 1989 की धारा दो खंड साथ प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस अधिसूचना के राजपत्र के प्रकाशन की तारीख 6 जनवरी मुंबई 2025 को धुले महाराष्ट्र के धुलिया जिले तहसील के अंतर्गत 10 गावों की जमीन अधिग्रहण के आदेश दिए, जिनमें पुरमे पाडा, आर्वी कस्बे लडिंग रणमाला दीमर सवाल देअवधान पिंपरी और वडजई शामिल हैं। शिंदखेड़ा तहसील के नरडाणा डाबली धन्दारने अजंडे खुर्द पिंपराड गव्हाणे शिराले वर्शी और दाभाषी के कुल 9 गांवो की जमीन अधिग्रहण के आदेश जारी हुए। वहीं, शिरपुर तहसील के उप विभागीय अधिकारी को तहसील के 18 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के आदेश मिले हैं। इनमें बाबुलदे, खरदे खुर्द, बलादे, सकवाड, हिंगोली बुर्ज, बोरगांव, सुभाष नगर, सिंगवे, शिरपुर खुर्द, शिरपुर बुजुर्ग, लवकी हडाखेड़, हलाखेड बुजुर्ग सांगवी, सांगवी बाद हेडृया, हडृया बुजुर्ग शामिल हैं।
तेज रफ्तार में चलेगा काम
मराठे ने बताया कि, विशेष परियोजना में लिए जाने के कारण इस परियोजना को योजना आयोग अर्थात नीति आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यालय वित्तीय विभाग से विशेष मंजूरी मिली है। इसके चलते इस परियोजना का तेज गति से काम चल रहा है।
16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेंगी
परियोजना के पूरा होने पर 16 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें शुरुआत में 50 लाख यात्री सफर करेंगे। इस परियोजना से रेलवे को हर साल 900 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। नई रेल लाइन खरगोन, धार और बड़वानी जिले से होकर गुजरने वाली है।
धार जिला
राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।
बड़वानी जिला
सोलवान, मालवान, मालवान बीके, भामन्या, बावदड़, अजनगांव, अजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघाड़ी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।
खरगोन जिला
जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेडल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुम्भ्या।
यहां से गुजरेगी रेल लाइन
महू से धार होते हुए नई रेलवे लाइन ठीकरी, राजपुर धरमपुरी सिरपुर शिखंडी धुले. सेंधवा मालेगांव होते हुए मनमाड तक पहुंचेगी। साथ ही पूरे प्रोजेक्ट में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनना हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala