एयरटेल-Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए गौतम अडानी मैदान में, ADNL को मिला लाइसेंस

0
202

भारत में 5G सर्विसेज के मैदान में Airtel और Jio को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड को टेलीकॉम सेक्टर के लिए एकीकृत लाइसेंस मिल गया है। इस प्रकार की स्थिति में अब अडानी की कंपनी जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड देशभर में कहीं भी टेलीकॉम सर्विसेज देने के लिए सक्षम हो गई है। देश में हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में कंपनी ने भी बोली लगाई थी। इसके बाद से ही अडानी ग्रुप टेलीकॉम क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी कर रहा था।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, अडानी ग्रुप ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री लेते हुए कहा था कि वह अपने डाटा सेंटरों के साथ सुपर ऐप के लिए एयरवेव का उपयोग करने का प्लान बना रहा है। मीडिया की माने तो, एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनी अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड को दूरसंचार सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस मिल गया है। यानी अब ये कंपनी देश में सभी टेलीकॉम सर्विसेज मुहैया कराने के लिए सक्षम हो गई है। हाल ही में देश में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद अडानी ग्रुप ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here