एशियाई मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप, अम्‍मान : भारत की लवलीना, मिनाक्षी, प्रीति, परवीन और अंकुशीता बोरो सेमीफाइनल में पहुंचीं

0
195

जॉर्डन के अम्‍मान में एशियाई मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारत की मीनाक्षी, प्रीति, परवीन, अंकुशिता बोरो और लवलीना बोर्गोहाइन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत के पांच और पदक पक्‍के हो गए हैं।

कल क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में 75 किलोग्राम भार वर्ग में लवलीना बोर्गोहाइन ने कज़ाख्‍स्‍तान की वैलंटीना ख़लजोवा को तीन-दो से, 63 किलोग्राम वर्ग में परवीन ने थाईलैंड की पनपतचारा सोमुनेक को पांच-शून्‍य से, 66 किलोग्राम में अंकुशिता बोरो ने जापान की सुबाता अर्सिया को पांच-शून्‍य से, 52 किलोग्राम में मीनाक्षी ने फिलीपींस की ईरिश मगनो को चार-एक से और 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीति ने उज्‍़बेकिस्‍तान की तुर्बीदेकोवा सितोवा को चार-एक से हराया।

09 नवम्‍बर को सेमीफाइनल में मीनाक्षी का सामना मंगोलिया की लुतसाईखन से, प्रीति का जापान की आईरी सेना और परवीन का सामना मंगोलिया की उरनबिलेग शाइनेत्‍सेत्‍सेग से होगा।

सात भारतीय मुक्‍केबाज भी आज क्‍वार्टर फाइनल खेलेंगे। इनमें 57 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्‍मद हुस्‍सामुद्दीन, 63 दशमलव पांच किलोग्राम में शिव थापा, 48 किलोग्राम में गोविंद साहनी, 54 किलोग्राम में अनंत, 67 किलोग्राम में अमित कुमार तथा 48 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका और 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिमरनजीत कौर शामिल हैं।

 

 

News Source : newsonair

Image Source : Twitter (@BFI_official)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here