ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से 246 भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट मुंबई पहुंची। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। मीडिया की माने तो, इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि सूडान में हालात बहुत जटिल और अप्रत्याशित बने हुए हैं। इस बीच भारत का उद्देश्य उस देश में फंसे हर भारतीय को खतरे से बाहर निकालने पर है। क्वात्रा ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ पर जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 1,700 से 2,000 भारतीय नागरिकों को संघर्ष क्षेत्रों से बाहर निकाला जा चुका है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि संघर्षग्रस्त सूडान से निकाले गए 128 भारतीय नागरिक भारतीय वायु सेना के विमान सी-130 जे उड़ान से “ऑपरेशन कावेरी” के तहत सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे। एक और ऑपरेशन कावेरी फ्लाइट गुरुवार को 246 भारतीयों के साथ मुंबई में उतरी। जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट किया, “एक और ऑपरेशन कावेरी विमान मुंबई आया। 246 और भारतीय मातृभूमि लौट आए।” मुरलीधरन ने अधिकारियों के साथ जेद्दा में भारतीय नागरिकों की अगवानी की। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ” ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और IAF C-130J फ्लाइट 128 भारतीयों को लेकर जेद्दा पहुंची, सूडान से चौथा विमान। यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं कि जेद्दा पहुंचे सभी भारतीयों को जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें