मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ मुख्यालय के 68वें स्थापना दिवस पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डीआरडीओ विकसित हथियारों ने निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने डीआरडीओ की राष्ट्रीय हितों की रक्षा में प्रतिबद्धता की सराहना की तथा सेना को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने के लिए बधाई दी। सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में डीआरडीओ उपकरणों ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाया।
आप को बता दे, रक्षा मंत्री ने कहा कि डीआरडीओ ‘सुदर्शन चक्र’ पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित है। इस अंतर्गत अगले दशक में महत्वपूर्ण स्थलों पर पूर्ण हवाई रक्षा सुनिश्चित करने हेतु एयर डिफेंस सिस्टम विकसित किया जाएगा। उन्होंने डीआरडीओ को तेजी से विकसित तकनीकी पारिस्थितिकी के अनुरूप नवाचार जारी रखने तथा निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने को प्रेरित किया। डीआरडीओ चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने 2025 की उपलब्धियों, 2026 की योजनाओं तथा सुधारों पर जानकारी दी।
Image source: ani
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



