ऑस्कर 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म ‘Sunflowers Were the First Ones to Know’

0
32
ऑस्कर 2025 में क्वालिफाई हुई फिल्म 'Sunflowers Were the First Ones to Know'

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्कर 2025 में भारतीय फिल्मों का भी दबदबा होने जा रहा है। अभी से ही ऑस्कर में शामिल होने वाली नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार हो गई है जो कान्स 2024 में भी सम्मानित की गई थी। यह फिल्म है सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो है। कन्नड़ फिल्म सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो ने ऑस्कर 2025 में क्वालिफाई किया गया है। यह शॉर्ट कन्नड़ फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई हुई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। 4 नवंबर को एफटीआईआई ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने लिखा, “एफटीआईआई की छात्र फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ आधिकारिक तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई है। फिल्म की मार्मिक और गहन कथा एक बुजुर्ग महिला पर केंद्रित है जो गांव के मुर्गे को चुरा लेती है।”

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ अवॉर्ड जीता था। यह योग्यता बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म महोत्सव में जीत के बाद मिली है। इस शॉर्ट फिल्म को चिदानंद एस नायक ने निर्देशित किया है।  सूरज ठाकुर कैमरामैन थे और मनोज वी ने एडिटिंग की है जबकि म्यूजिक का जिम्मा अभिषेक कदम के पास था। सनफ्लॉवर्स से पहले लापता लेडीज को भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली थी। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था, जबकि निर्माण आमिर खान ने किया था। फिल्म भले ही असफल रही थी, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया था। लापता लेडीज के साथ-साथ फिल्म संतोष भी ऑस्कर में गई है। इसके अलावा रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को भी ऑस्कर 2025 में जगह मिली है। इस फिल्म से रणदीप ने बतौर निर्देशक पहली बार काम किया है, साथ ही इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। इसमें अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here