ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल पर लगा ड्रग सप्लाई का गंभीर ओराप, इतने समय बाद मिलेगी सजा

0
21
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल पर लगा ड्रग सप्लाई का गंभीर ओराप, इतने समय बाद मिलेगी सजा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है। राहत की बात ये है उन्हें बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई में शामिल को लेकर क्लीन चिट गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह कोर्ट में इस फैसले के वक्त मुंह लटकाए खड़े रहे। उनके चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे। अब उन्हें 8 सप्ताह बाद सजा सुनाई जाएगी। दरअसल, सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष पाया गया। हालांकि, उन्हें ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। अदालत में बताया गया है कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापीर को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पर मैकगिल ने कहा कि उन्हें कोकीन सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी। तब सरकारी वकील ने कहा कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं हो सकता था। इससे पहले स्टुअर्ट मैकगिल एक साल पहले किडनैपिंग के अजीब तरह के मामले में चर्चा में आए थे। तब उन्होंने दावा किया था कि उन्हें किडनैप किया गया था। मैकगिल को किडनैप करने वाले दो भाइयों का दावा था कि पूर्व क्रिकेटर अपनी मर्जी से उनके साथ आया था। इस मामले में ड्रग्स की स्मगलिंग की बात आई थी। मैकगिल का जन्म 1971 में हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट में वनडे और टेस्ट मैच खेले। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले और 3 वनडे मैच में हिस्सा लिया। टेस्ट में उन्होंने 85 पारियों में 208 विकेट अपने नाम किए, जबकि बैटिंग में उनके नाम 349 रन रहे। वनडे में 3 मैच खेलते हुए उन्होंने 6 विकेट लिए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here