तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच चुके हैं जहां आज पीएम मोदी कई मीटिंग्स में हिस्सा लेंगे तो वहीं इंडियन कम्युनिटी के बीच पीएम मोदी का मेगा शो होने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिडनी के जिस ओलंपिक पार्क में पीएम का मेगा शो होने वाला है उसके सारे टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों से लोग पीएम मोदी को सुनने सिडनी पहुंच रहे हैं तो वहीं आज पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ बाइलेटरल मीटिंग भी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जापान के हिरोशिमा और पापुआ न्यू गिनी से होते हुए पीएम मोदी अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां सिडनी के ओलंपिक पार्क में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे, जिसके लिए लोगों में एक अलग ही तरीके का क्रेज देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के मेगा शो के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोने-कोने से भारतीय लोग सिडनी पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी को सुनने के लिए भारतीयों ने एक फ्लाइट बुक करवाई, जिसे मोदी एयरवेज का नाम दिया गया है। Qantas एयर की इस फ्लाइट में अलग-अलग समुदाय के भारतीय सवार हैं, जो सिडनी पहुंच रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें