ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने प्रदेश को किया गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

0
29
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट के पूर्ण क्षमता से कार्य प्रारंभ करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट देश ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी सोलर फ्लोटिंग परियोजना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्र नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर ऊँचाइयों को छू रहा है। मध्यप्रदेश भी प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2030 में देश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावॉट तक पहुँचाने के सपने को पूरा करने के लिये पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने बुधवार 30 अक्टूबर, 2024 से प्रथम चरण में 278 मेगावॉट की पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन करना प्रारंभ कर दिया है। पुण्य सलिला माँ नर्मदा पर निर्मित ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट का दीपावली के पावन पर्व पर प्रारंभ होना प्रदेशवासियों के लिये प्रसन्नता और गर्व का विषय है। यह प्रदेश की ऊर्जा आत्म-निर्भरता एवं ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के लिये सरकार के सतत प्रयास और संकल्प पूर्ण होने का भी उत्कृष्ट अवसर है। आज प्रदेश में लगभग 6,600 मेगावॉट क्षमता की नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित की जा चुकी हैं। लगभग 8,900 मेगावॉट की पंजीकृत नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ऊर्जा जरूरतों का 50 प्रतिशत नवकरणीय ऊर्जा से पूरा करने के लक्ष्य की ओर हम भी अग्रसर हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिये जाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर पंचामृत के रूप में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये मूल-मंत्र रखा है। प्रधानमंत्री द्वारा नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे कि प्रदेश देश ही नहीं, दुनिया में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में रोल मॉडल बन सके।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम भविष्य में भी ऐसे नवाचारों को अपना कर प्रदेश को “रोशन प्रदेश” “स्वर्णिम प्रदेश” बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने प्रदेशवासियों को ओंकारेश्वर सोलर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने की उपलब्धि के लिये बधाई दी है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में हम इस क्षेत्र में अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिये सम्पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और प्रोजेक्ट डेवलपर्स को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here