ओडिशा के पुरी में आज रथ वापसी के साथ नौ दिन की रथयात्रा सम्पन्न हो गई। बाहुड़ा यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की श्री गुंडीचा मंदिर से वापस श्री मंदिर आने की यात्रा होती है। श्री गुंडीचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन सात दिन का प्रवास करते हैं। तीनों रथ आज मुख्य मार्ग – बड़ा दांदा पर श्रद्धालुओं की भीड के साथ चले और श्री मंदिर में स्थापित कर दिए गए। कल सुना बेसा अनुष्ठान होगा, जिसमें रथों पर आरूढ देवताओं को स्वर्ण वस्त्र पहनाये जायेंगे। कल भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने कड़े प्रबन्ध किए हैं।
courtesy newsonair