ओडिशा में अमित शाह ने की जनसभा, कहा- इस बार नीचे भी कमल और ऊपर भी कमल

0
33

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ओडिशा के सुंदरगढ़ में आज एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, चार चरण के चुनाव में मोदी जी 270 सीट पार करके 400 की ओर आगे बढ़ गए हैं और इस बार ओडिशा में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है। यानी, इस बार नीचे भी कमल और ऊपर भी कमल। इस बार ओडिशा में डबल परिवर्तन होने वाला है। लोकसभा में 15 से ज्यादा सांसद और विधानसभा में 75 से ज्यादा विधायक के साथ ओडिशा भगवा रंग से रंगने वाला है।

अमित शाह कहते है कि, ये चुनाव… मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव… भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव… देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव… देश में 3 करोड़ गरीबों को घर देने का चुनाव है। ये चुनाव… ओडिशा में नवीन बाबू को निकालकर विकास के नए युग की शुरुआत करने का चुनाव है। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा था। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया।

उन्‍होंने यहां आगे कहा कि, नवीन बाबू आप ये बताइए कि रत्न भंडार की ओरिजनल चाबी कहां है? ये ओडिशा की जनता जानना चाहती है। डुप्लीकेट चाबियां किसने बनाई, डुप्लीकेट चाबी से रत्न भंडार खोला गया या नहीं खोला गया और जांच आयोग की रिपोर्ट को क्यों दबा कर रखा गया?… जनता जानना चाहती है। आप भाजपा की सरकार बनाइए… एक महीने के अंदर हम जांच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का काम करेंगे। नवीन बाबू की सरकार… झोला सरकार है। मोदी जी गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त देते हैं और नवीन बाबू उस पर अपना झोला लगाकर गरीबों को देते हैं। अरे नवीन बाबू, अगर आपको गरीबों को देना ही है तो आप दो किलो अनाज बढ़ाकर दे देते। आपके इस झोले से गरीबों का पेट नहीं भरेगा। मोदी जी ने आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया है। 200 करोड़ रुपए खर्च करके मोदी जी ट्राइबल म्यूजियम बना रहे हैं। 15 नवंबर… बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here