ओडिशा के संबलपुर में हिंसा के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। धारा 144 लगा दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के संबलपुर में बुधवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के अवसर पर निकली बाइक रैली के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से जमकर पत्थर चले। हिंसा के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। धारा 144 लगा दी गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती से पहले एक मोटरसाइकिल रैली के दौरान बुधवार को हुई हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद संबलपुर जिले के सभी छह थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। घटना के बाद संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं। हिंसा तब भड़की जब हनुमान जयंती से दो दिन पहले निकाली गई मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया गया। ओडिशा में महा विशुव संक्रांति मनाया जाता है, जो इस वर्ष 14 अप्रैल को है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें