साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध एक्टर प्रभास और बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था। ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘आदिपुरुष’ पहले 12 जनवरी 2023 के दिन रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने ट्विटर के माध्यम से आज सुबह बताया है कि फिल्म अब 16 जून 2023 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “जय श्री राम, आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दर्शकों को एक अदभुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को प्रदर्शित होगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिस पर सम्पूर्ण भारत को गर्व होगा। इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा।”
Image Source: Twitter @omraut
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Adipurush #ReleaseDate #NewReleaseDate #OmRaut #Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें