इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 Air नाम दिया गया है। यह कंपनी के Ola S1 स्कूटर का ही किफायती वर्जन है। मीडिया की माने तो, इस स्कूटर में आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है। स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में हो सकेगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, देश की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने 22 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से यह स्कूटर लांच किया। मीडिया के अनुसार, यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।