देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक-आईआईपी वर्ष मई में 19 दशमलव छह प्रतिशत पर पंहुच गया है जबकि अप्रैल में यह सात दशमलव एक प्रतिशत था। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मई में विनिर्माण क्षेत्र में 20 दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि, खनन क्षेत्र में 10 दशमलव नौ प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में 23 दशमलव पांच प्रतिशत की बढोतरी हुई।
पिछले वर्ष मई में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 27 दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। औद्योगिक उत्पादन पर मार्च 2020 से कोरोना महामारी का सर्वाधिक असर पड़ा और इसमें 18 दशमलव सात प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। आईआईपी सूचकांक अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों की वृद्धि का ब्यौरा उपलब्ध कराता है।
courtesy newsonair