कतर में फंसी उज्जैन की बहु मनीषा, पति की गुहार पर एक्शन में सीएम मोहन

0
83

उज्जैन: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन कि एक महिला ईरान इजरायल युद्ध के कारण कतर में फंस गई है. पति द्वारा मदद की गुहार लगाने पर सीएम डॉ मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराकर उसकी वापसी की गुजारिश कर सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी.

सीनियर केबिन क्रू के पद पर पदस्थ है महिला

ईरान और इजराइल युद्ध के बीच ईरान ने कतर स्थित अमेरिका के सैन्य बेस पर हमला किया है. जिसके कारण वहां रह रहे लोगों की जान सांसत में फंसी हुई है. इन्हीं में नानाखेड़ा स्थित अभिषेक नगर निवासी मनीषा भटनागर भी है जो क़तर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रू के पद पर पदस्थ है.  रात को उसने पति रजत भटनागर को कॉल करके बताया कि मिसाइल से अटैक हो रहा है.

उसके  घर के पास आवाजें आने से वह बहुत घबरा रही है. इस पर रजत ने एंबेसी के साथ सीएम डॉ यादव से गुहार लगाई. इधर मनीषा के कतर में फंसने की जानकारी के बाद परिजन चिंतित है और उनके घर पर बहू की जानकारी लेने के लिए तांता लगा हुआ है.

मनीषा तीन साल से कतर में

रजत सॉफ्टवेर इंजीनयर है. उसने बताया कि पत्नी मनीषा तीन साल से कतर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रू के पद पर पदस्थ है. क़तर स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले के चलते वहां काफी पेनिक स्थिति बन गई है. मनीषा द्वारा कॉल अटेंड नहीं करने से परिवार के लोग परेशान हो रहे थे. जिसके बाद हमने युवा मोर्चा से जुड़े दोस्त कार्तिक से बात की. उसने हमारी बात सीएम मोहन यादव तक पहुंचाई.

पति बोला- फोन पर बेहद घबराई हुई थी मनीषा

कतर में फंसी मनीषा के पति रजत भटनागर ने मीडिया से चर्च के दौरान बताया कि, सोमवार रात को पत्नी का फोन आया था। वो बेहद घबराई हुई थी। उसने बताया कि मिसाइल से अटैक हो रहे हैं। घर के पास आवाजें आ रही हैं। पति ने बताया कि, इसके बाद हमने न्यूज चैनल लगाया तो देखा कि कतर में अमेरिका के सैन्य बेस पर ईरान ने हमला किया है। इसके बाद रजत ने दोबारा पत्नी को फोन किया पर उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद से ही मनीषा का परिवार काफी परेशान है।

जल्द आएगी वापस
रजत ने बताया कि जब पत्नी से संपर्क नहीं हुआ तो युवा मोर्चा के एक नेता से बात की। उन्होंने हमारी बात सीएम तक पहुंचाई। इसके बाद सीएम ने तुरंत एक्शन लिया और कहां कि, कतर में अब स्थिति सामान्य है। इधर, मनीषा से मंगलवार देर शाम संपर्क भी हो गया है। वो जल्द उज्जैन लौटेंगी। रजत के अनुसार, उज्जैन प्रशासन से भी उन्हें फोन आया था। उन्होंने भी जानकारी ली है।

सीएम ने अमित शाह से की बात
मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने शाह से महिला की सकुशल वापसी के लिए सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने अफसरों को भी केंद्र सरकार से संपर्क में रहकर महिला की वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर के अनुसार, उज्जैन में रहने वाली रजत भटनागर की पत्नी मनीषा भटनागर दोहा, कतर में फंसी हुई हैं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सहयोग के लिए अनुरोध किया है। प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, केंद्र सरकार के संपर्क में रहते हुए मनीषा जी की सकुशल वापसी सुनिश्चित करें।सीएम ने उज्जैन की बहु मनीषा के क़तर में फंसे होने का पता चलने पर गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की और प्रदेश के अधिकारियों को केंद्रीय अधिकारियों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए. उज्जैन प्रशासन ने भी फोन कर रजत से जानकारी ली है. रजत ने बताया कि वहां अब स्थिति सामान्य होने लगी है इसलिए मनीषा भी नॉर्मल है, अब वो कुछ दिन के लिए उज्जैन आएगी.

सीएम ने ये किया ट्वीट-
उज्जैन निवासी रजत भटनागर जी की पत्नी मनीषा दोहा, कतर में फंसी हुई हैं. इस प्रकरण में मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah जी से सहयोग हेतु अनुरोध किया है. प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार के संपर्क में रहते हुए मनीषा जी की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करें.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here