कनाडा में हाल के दिनों भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम से संबंधित कई घटनाएं सामने आई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के ब्राम्प्टन शहर के एक पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस पार्क को ‘भगवद गीता’ पार्क के नाम से जाना जाता है। भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम बताया है। मीडिया की माने तो, कनाडा में उपस्थित भारतीय उच्च आयोग ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, कनाडा में भारतीयों के साथ बढ़ते हेट क्राइम को लेकर मोदी सरकार ने बीते दिनों एक एडवाइजरी जारी की थी। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के 10 दिवस में ही कनाडा के ब्राम्पटन शहर स्थित श्री भवगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कनाडा के भगवत गीता पार्क में हुई तोड़फोड़ की घटना की भारत ने कड़ी निंदा की है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, “हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं। हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं” इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क कहा जाता था। इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था। कनाडा में भारत के उच्चायोग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है।